HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

150 सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने बताया कि एस.आई.एस. इंडिया लि. शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर के लगभग 150 पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न रोजगार केन्द्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 4 ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने बताया कि एस.आई.एस. इंडिया लि. शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर के लगभग 150 पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न रोजगार केन्द्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 4 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 6 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय शिलाई में 7 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय राजगढ में 10 अक्तूबर को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर साक्षात्कार के लिए पहुंचना सुनिश्चित बनाएं।  

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए न्यूनतम 13 हजार से 18 हजार रुपये प्रतिमाह तथा सुपरवाईजर पद के लिए न्यूनतम 18 हजार से 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12 वीं व स्नातक होनी चाहिए। चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाईजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मैडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिन का प्रशिक्षण शाहतलाई जिला बिलासपुर में दिया जाएगा जिसके लिए उनको होस्टल व मैस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 10,500 रुपये प्रशिक्षण शुल्क देना अनिर्वाय होगा तथा अभ्यर्थी को 2 जोड़ी ड्रेस व प्रशिक्षण सुरक्षा किट भी महुया करवाई जाएगी।

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने साथ दो पास पोर्ट साईज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now