कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में आए देवी-देवताओं की नजराना राशि को पांच फीसदी बढ़ाया गया है। इसके अलावा बाह्य सराज से आने वाले देवी-देवताओं को मिलने वाले दूरी भत्ते में भी पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। यह घोषणा सोमवार को कलाकेंद्र में कुल्लू दशहरा के समापन पर पधारे मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने की। उन्होंने देवी-देवताओं के बजंतरियों का मानदेय भी 10 प्रतिशत बढ़ाने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा जिले के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आस्थाओं का अनूठा संगम है। इस बार हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से कुल्लू और मनाली में बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे लगता था कि हम इस प्राकृतिक आपदा से कैसे उबरेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दृढ़ इच्छाशक्ति से हम इससे उबरने में सफल हुए हैं। प्रदेश सरकार ने आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों को हरसंभव राहत प्रदान करने का पूर्ण प्रयास किया है।