HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

150 करोड़ की लागत से भारत का 23वां नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स हमीरपुर में बनेगा : अनुराग ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आम- जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं संग योग किया व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक एवं प्रजापति ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों से संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत भेंट की। 

योग कार्यक्रम के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। दुनिया के लगभग सारे देशों ने उसका समर्थन किया और आज पूरे विश्व में धूमधाम से योग दिवस का आयोजन होता है। योग पूरे विश्व को भारत की बड़ी देन है। हम सभी को इसपर गर्व होना चाहिए। योग बिना किसी संसाधन या इक्विपमेंट के मात्र 20 से 30 मिनट प्रतिदिन में आपको आरोग्य बनाने का अद्भुत साधन है”

प्रधानमंत्री मोदी के अमरीका दौरे पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा, “आज मोदी अपनी पहली  ऐतिहासिक स्टेट विजिट पर अमरीका पहुंचे हैं। आज भारतीय समयानुसार जब शाम को वहां सुबह होगी तब मोदी न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के प्रांगण में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे. ये समस्त भारतवासियों के लिए गर्व का पल है”

ठाकुर ने आगे योग को वसुधैव कुटुम्बकम से जोड़ते हुए कहा, “योग दिवस के ‘लोगो’ को देखने से पता चलता है की इसमें दोनों जुड़े हाथ सार्वभौमिक चेतना के साथ साथ हमारे व्यक्तिगत चेतना के मिलन को भी दर्शाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भी इस बार वसुधैव कुटुम्बकम को थीम के रूप में रखा गया है जिसका मतलब है ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’.यही इस बार हमारे G20 का भी थीम है.” 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत ने दुनिया को योग के साथ साथ आयुर्वेद और आध्यात्म की शक्ति भी प्रदान की है।  कोरोना कल के समय जब दुनिया के बड़े देश वैक्सीन होर्डिंग में लगे थे तब भारत ने ‘वैक्सीन मैत्री’ चला कर 160 से अधिक देशों को वैक्सीन और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई. इसके साथ अपने देश में रिकॉर्ड समय में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर 220 करोड़ मुफ्त टीके दिए गए। 

--advertisement--

आगे योगासनों को खेल की मान्यता प्रदान किये जाने की जानकारी देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा की आज योगासन को स्पोर्ट्स की मान्यता है।  इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में आप भाग ले सकते हैं।  जानकारी देते हुए कहा, “भारत में 23 नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स हैं।  23वां सेंटर हमने और कहीं नहीं बल्कि अपने हमीरपुर के लिए मंजूर किया है। यहां पूरे क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। खिलाड़ियों के चयन और ट्रेनिंग की प्रक्रिया चल रही है।  इसके साथ हीं एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से लैश भवन हेतु भी 150 करोड़ की मंजूरी दे दी गयी है। ये प्रदेश के सबसे बड़े खेल भवनों में होगा. ”