HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ब्रिटेन में 42 साल पहले हुई थी भारतीय मूल के बच्चे की हत्या, अब फिर से पुलिस ने खोला केस

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

लंदन: ब्रिटेन की पुलिस के जांचकर्ता भारतीय मूल के आठ वर्षीय स्कूली बच्चे के मामले की फिर से जांच कर रहे हैं। वह चार दशक पहले घर लौटते समय लापता हो गया था। विशाल मेहरोत्रा नामक यह बच्चा 29 जुलाई, 1981 को दक्षिण लंदन से लापता हो गया था। उसी दिन किंग चार्ल्स और डायना की शाही शादी हुई थी।

सात महीने बाद विशाल वेस्ट सुस्सेक्स के रोगेट गांव के पास मृत पाया गया था। अब तक उसकी हत्या के मामले में किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सका है। सुस्सेक्स पुलिस ने कहा है कि सुर्रे और सुस्सेक्स मेज क्राइम टीम के उसके वरिष्ठ जांचकर्ताओं ने ब्रिटेन में दिखायी गयी इस मामले से संबंधित हाल की एक डाक्यूमेंट्री और प्रोडकास्ट सीरीज पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह विशाल के पिता विशंभर मेहरोत्रा से भेंट की थी।

जांच दल ने उन्हें यह भी बताया कि इस मामले की और जांच की जा रही है। विशंभर मेहरोत्रा तब से ही उन परिस्थितियों की सघन जांच के लिए मुहिम चला रहे हैं जिसके तहत उनका बेटा गायब हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गयी। सुस्सेक्स पुलिस के खोजी अधीक्षक मार्क चैपमैन ने कहा, ‘हम श्री मेहरोत्रा और विशाल के परिजनों के दर्द तथा उन सवालों का जवाब पाने की उनकी जिज्ञासा को समझते हैं कि 1981 में उसके साथ क्या हुआ था।’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस विशाल की त्रासदपूर्ण मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने तथा उसे एवं उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। अब तक सघन पुलिस जांच की गयी है लेकिन हम किसी भी नयी सूचना को हासिल करने और उसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं और अधिकारी जांच की किसी भी तर्कसंगत दिशा में बढ़ते रहेंगे।’ यह बीबीसी के एक पोडकास्ट के बाद आया है, इसमें हत्या और ‘विशाल’ शीर्षक वाले दस्तावेज के बीच एक संभावित लिंक सहित मामले के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह दस्तावेज 1983 में निकोलस डगलस की ओर से लिखा गया था, जिसे बाल यौन अपराधों का दोषी ठहराया गया था। विशाल के अवशेष एक दलदल में लगभग दो फीट की गहराई में दफन पाए गए, जहां डगलस को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए जाना जाता है। यह 1990 के दशक से ससेक्स पुलिस के पास है। डीएस ससेक्स पुलिस के मार्क चैपमैन ने गार्जियन को बताया, हम मेहरोत्रा और विशाल के व्यापक परिवार के संकट को स्वीकार करते हैं और 1981 में विशाल के साथ जो हुआ उसका जवाब खोजने की उनकी आवश्यकता है।

--advertisement--