कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में तीन दिन से ज्यादा का समय बारिश की भेंट चढ़ चुका है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम की नजरें जीत पर टिकी हुई हैं। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारत की नई आक्रामक क्रिकेट शैली ने मैच के आखिरी दिन रोमांचक नतीजे की उम्मीद को जिंदा रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में संघर्ष कर रहा था, जिससे भारत के पास आखिरी दिन जीत दर्ज करने का अच्छा मौका बना हुआ है। हालाँकि, मैच ड्रॉ होने की संभावना भी कम नहीं है।
मैच के शुरुआती दो दिन और आधे से ज्यादा तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, जिससे कुल मिलाकर सिर्फ ढाई दिन का ही खेल हो पाया है। लेकिन भारतीय टीम ने इन सीमित ओवरों का भरपूर फायदा उठाया। बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेटने में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक की नाबाद 107 रनों की पारी ही कुछ राहत लेकर आई, बाकी पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई।
इसके जवाब में भारत ने बैटिंग में आक्रामक खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को चौंका दिया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने महज तीन ओवर में 50 रन बना डाले और सिर्फ 10.1 ओवरों में 100 का आंकड़ा पार कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 71 गेंदों में 82 रन बनाए, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल ने भी अहम रन जोड़े। भारतीय टीम ने 34.4 ओवरों में 285 रन बनाकर 9 विकेट पर पारी घोषित कर दी, जिससे उन्हें 52 रनों की बढ़त मिली।
चौथे दिन के अंत में भारतीय गेंदबाजों ने फिर से दबाव बनाते हुए बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 26 रन बना लिए थे और उनके लिए रात के समय पर हसन महमूद को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया। अब भारतीय टीम आखिरी दिन पूरी कोशिश करेगी कि वह बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर मैच अपने नाम कर ले।
हालांकि, यह भी संभावना बनी हुई है कि बांग्लादेश आखिरी दिन डटकर खेलते हुए मैच को ड्रॉ करवा सकता है। लेकिन भारतीय टीम जिस आक्रामक अंदाज में खेल रही है, उससे उम्मीद की जा रही है कि वे ढाई दिनों में ही इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लेंगे। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला नए दौर की टेस्ट क्रिकेट की झलक देता है, जहां समय की कमी के बावजूद टीमें तेज खेलते हुए नतीजों के लिए जोर लगाती हैं।