HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Indian Army Recruitment 2024: इंडियन आर्मी में हवलदार और नायब सुबेदार की निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ने हवलदार और नायब सूबेदार की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर ।

Indian Army Recruitment
Indian Army Recruitment

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। सेना ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत हवलदार और नायब सुबेदार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। हवलदार और नायब सुबेदार भर्ती के लिए आवेदन 1 जून को शुरू हुआ था। जो स्पोर्ट्स पर्सन इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं, वे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी में निकली नायब सुबेदार और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए अविवाहित महिला और पुरुष स्पोर्टस पर्सन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इंटरनेशनल/जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/खेलो इंडिया गेम्स/यूथ गेम्स में पार्टिसिपेट किया होना चाहिए। भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है। Indian Army के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा डाक पोस्ट के जरिए नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Army Recruitment: आवेदन शुल्क

इंडियन आर्मी हवलदार और नायब सूबेदार फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित किसी भी श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि इंडियन आर्मी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन निशुल्क है।

शैक्षिक योग्यता

स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत इंडियन आर्मी हवलदार भर्ती और इंडियन आर्मी नायब सूबेदार भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 10वीं पास होने चाहिए, साथ ही उनके पास खेल अनुशासन स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

--advertisement--

आयु सीमा

इंडियन आर्मी हवलदार और नायब सूबेदार पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। आवेदनकर्ता का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितम्बर 2006 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी हवलदार और नायब सूबेदार भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन नामित सेना केंद्रों पर ट्रायल, शारीरिक फिटनेस टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण और कौशल परीक्षण, चिकित्सा जांच और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

  • Trial
  • Physical Fitness Test
  • Physical Standard Test
  • Skill Test
  • Medical Test
  • Document Verification

कितनी होगी दौड़

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 1.6 km की दौड़ लगानी होगी।पुरुषों को यह दूरी 5 मिनट 45 सेकेंड और महिलाओं को 8 मिनट में पूरी करनी होगी। साथ में लंबी कूद और जिग-जैग बैलेंसिंग भी पास करनी होगी।

इंडियन आर्मी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

ये भी पढ़ें: RRB JE Recruitment: रेलवे जूनियर इंजीनियर के लिए 7911 रिक्तियां जारी, अधिसूचना और ऑनलाइन फॉर्म जल्द