HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

23वें शहीद कल्याण सिंह मेले में कबड्डी प्रतियोगिता पर इंडियन आर्मी का कब्जा, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई : विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाह में चल रहे थे 23वें शहीद कल्याण सिंह मेले के दौरान कब्बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंडियन आर्मी और हलाह की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे आर्मी टीम ने कब्बडी की खेलकूद प्रतियोगिता को 30/25   रनों से अपने नाम किया ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई : विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाह में चल रहे थे 23वें शहीद कल्याण सिंह मेले के दौरान कब्बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंडियन आर्मी और हलाह की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे आर्मी टीम ने कब्बडी की खेलकूद प्रतियोगिता को 30/25   रनों से अपने नाम किया है। इससे पहले शहीद कल्याण सिंह मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने खिलाड़ी टीमों का स्वागत किया तथा खेलों को खेल की भावना से खेलने का खिलाड़ियों को संदेश दिया । मुख्यअतिथि की उपस्थिति में मेले के दौरान करवाई जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। 

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न करवाए गए मेले में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान शहीद कल्याण सिंह की शहादत को लोगों ने याद किया तथा देश की रखा में अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के वीर सपूत की याद में दो मिनट का मौन रखा। फाइनल मैच से पहले मुख्यअतिथि के साथ मेले में पहुंचे सभी लोगों ने एकमंच पर खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया तथा देश की एकता, अखंडता का संदेश दिया।

इससे पहले शहीद कल्याण सिंह मेले की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर, के साथ हिमाचली लोक गायकी में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले भगत सिंह शर्मा ने पंडाल में बैठे सैकड़ों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, इस दौरान अनूप चांटा सहित आधा दर्जन से अधिक लोकगायकों ने प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजक किया।

उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत कल्याण सिंह की याद में पिछले 23 वर्षों से मेला लगाया जाता रहा है और विवादित परिस्थितियों में भी मेला कमेटी ने शांति पूर्वक मेले को संपन्न करवाया है। मेले के दौरान जहां बाहरी राज्यों से आए लोगो ने अपनी दुकानें सजाई थी वही क्षेत्र के लोगों ने तीन दिनों तक मेले का लुप्त उठाकर मनोरंजन किया है।