HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

India Post GDS Recruitment: डाक विभाग में 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरा शेड्यूल

By Sushama Chauhan

Published on:

India Post GDS Recruitment

Summary

India Post GDS Recruitment

विस्तार से पढ़ें:

India Post GDS Recruitment: भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती निकाली है। विभाग ने कुल 44 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया आज 15 जुलाई से शुरू कर दी। उम्मीदवार अंतिम तिथि 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार इस भर्ती के पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

India Post GDS Recruitment
India Post GDS Recruitment

India Post GDS Recruitment: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है। इंडिया पोस्ट ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है। 44228 पदों पर 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवार 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की भी आखिरी तारीख यही है।

India Post GDS Recruitment: इन राज्यों मे होगी नियुक्तियां

देश भर के 23 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 44228 पदों को भरा जाएगा।

India Post GDS Recruitment: योग्यता

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए

India Post GDS Recruitment: आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आवेदकों को सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • पंजीकरण शुल्क पूरा करके आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और जमा करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

यह भी पढ़ें: Gujarat High Court Recruitment 2024: गुजरात हाई कोर्ट में लीगल असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरा शेड्यूल

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !