HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल नहीं होंगे टीम का हिस्सा

By Alka Tiwari

Published on:

IND vs ENG:

Summary

IND vs ENG: तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी। लेकिन इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल राजकोट टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। रवीन्द्र जडेजा का खेलना तय भारतीय टीम के ...

विस्तार से पढ़ें:

IND vs ENG: तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी। लेकिन इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल राजकोट टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

रवीन्द्र जडेजा का खेलना तय

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं हैं, लिहाजा वह राजकोट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि रवीन्द्र जडेजा को फिट करार दिया गया है। यानी, तीसरे टेस्ट में रवीन्द्र जडेजा का खेलना तकरीबन तय है।

Latest IPL 2024: 22 मार्च से हो सकता है आगाज़ जानिए खास बातें

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल नहीं होंगे टीम का हिस्सा

IND vs ENG: तीसरा टेस्ट बेहद अहम

फिलहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 बराबरी पर खड़ी है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था। लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 106 रनों से हरा दिया। इस तरह तीसरा टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।