HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

IND vs SL : जीत से अपनी कप्तानी की पारी शुरू की सूर्य ने, रियन पराग की धुआंधार गेंदबाजी ने मचाई धूम!

By Shubham

Verified

Published on:

Follow Us

India की नई कोच-कप्तान की जोड़ी ने अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की। कोच के रूप में अपने पहले मैच में Gautam Gambhir ने जीत दर्ज की, वहीं कप्तान Suryakumar Yadav ने भी अपनी कप्तानी की शुरुआत जीत से की। India ने Sri Lanka को उन्ही के घर पर पहले टी-20 मैच में 43 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 213 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत से भारत ने टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

IND vs SL : जीत से अपनी कप्तानी की पारी शुरू की सूर्य ने, रियन पराग की धुआंधार गेंदबाजी ने मचाई धूम!

श्रीलंका के कप्तान Charith Asalanka ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के दोनों ओपनर Shubhman Gill और Yashaswi Jaiswal ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच तालमेल बेहतर हो रहा है। उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और श्रीलंका के तेज गेंदबाजों की गति का उपयोग कर बड़े शॉट्स लगाए। पावरप्ले के आखिरी गेंद पर शुभमन 16 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ओपनरों ने मिलकर 74 रन जोड़े। अगले ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी 21 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs SL : जीत से अपनी कप्तानी की पारी शुरू की सूर्य ने, रियन पराग की धुआंधार गेंदबाजी ने मचाई धूम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोनों ओपनर के आउट होने के बाद नए कप्तान सूर्यकुमार और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। श्रीलंका के स्पिनर भी उन्हें रोक नहीं पाए। सूर्यकुमार ने अपने पहले मैच में कप्तान के रूप में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 26 गेंदों में 58 रन बनाए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने तेजी से विकेट गंवाए। पंत एक छोर पर टिके रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। हार्दिक पांड्या (9), रियान पराग (7) और रिंकू सिंह (1) रन नहीं बना सके। पंत ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाजों के नाकाम रहने की वजह से भारत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन ही बना सका। श्रीलंका के Pathirana ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

--advertisement--

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। दोनों ओपनर Pathum Nissanka और Kusal Mendis ने बड़े शॉट्स लगाए। ओस गिरने के कारण भारतीय गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। इसका फायदा उठाकर दोनों बल्लेबाज हर ओवर में 10 रन बना रहे थे। दोनों ओपनरों ने मिलकर 84 रन जोड़े। यह जोड़ी अर्शदीप सिंह ने तोड़ी। उन्होंने मेंडिस को 45 रन पर आउट किया।

IND vs SL : जीत से अपनी कप्तानी की पारी शुरू की सूर्य ने, रियन पराग की धुआंधार गेंदबाजी ने मचाई धूम!

इसके बाद भी श्रीलंका ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। एक समय लग रहा था कि वे मैच जीत सकते हैं। लेकिन, कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे थे। अंत में अक्षर पटेल ने निसंका को आउट किया। उन्होंने 48 गेंदों में 79 रन बनाए। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद श्रीलंका दबाव में आ गई। नए बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। इसका फायदा उठाकर सूर्यकुमार ने अक्षर और रवि बिश्नोई को लगातार गेंदबाजी कराई। यह रणनीति काम आई।

कुसल परेरा 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान असलंका बिना खाता खोले आउट हुए। 17वें ओवर में सूर्यकुमार ने जोखिम उठाया और अर्शदीप और मोहम्मद सिराज के ओवर बचाकर पराग को गेंद सौंपी। इस ओवर में दो विकेट गिरे। पहले दासुन शनाका रन आउट हुए, फिर कमिंदु मेंडिस पराग की गेंद पर आउट हुए। बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। अगले ओवर में वानिंदु हसरंगा भी अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए। श्रीलंका के 7 विकेट गिर चुके थे।

IND vs SL : जीत से अपनी कप्तानी की पारी शुरू की सूर्य ने, रियन पराग की धुआंधार गेंदबाजी ने मचाई धूम!

अंतिम तीन ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 51 रन चाहिए थे और उनके 7 विकेट गिर चुके थे। इस स्थिति से जीतना लगभग असंभव था। अंतिम 18 गेंदों में श्रीलंका की पूरी टीम आउट हो गई। वे 19.2 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गए। भारत ने 43 रनों से मैच जीता। पराग ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर और अर्शदीप ने 2-2 और सिराज और बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।