Ind vs Eng: भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (Ind vs Eng) बेहद रोमांचक रहा. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में भारत ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया.
IPL 2024: CSK और RCB के बीच इस दिन होगा ओपनिंग मुकाबला
1. Ind vs Eng में जायसवाल का तूफानी अंदाज
इसमें दो राय नहीं कि Ind vs Eng में जायसवाल भारत की जीत में सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे हैं. उनका कद और यश दोनों का ही ग्राफ बहुत ही तेजी से ऊपर गया है. और ऐसा हुआ है दोनों टीमों सबसे ज्यादा रन (अभी तक 4 टेस्ट में 655 रन). आप समझ सकते हैं कि जायसवाल के बाद दूसरे नंबर पर शुभमन (342) के बीच कितना ज्यादा अंतर है. जायसवाल के प्रदर्शन की यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट्स) रहे दो लगातार दोहरे शतक और उनका 93.57 का औसत. अभी एक टेस्ट बाकी है मेरे दोस्त!
2. जडेजा हैं ऑलराउंडर !
भले ही चौथा टेस्ट मैच ( Ind vs Eng) जडेजा के लिए बल्ले से तुलनात्मक रूप से फीका रहा, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि जडेजा ने अभी तक खेले तीन टेस्ट में अंग्रेजों पर गेंद और बल्ले दोनों से बहुत ही करारा वार किया. रांची में उन्होंने पहली पारी सहित कुल 5 विकेट लिए. वहीं, अभी तक जडेजा तीन मैचों में 17 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, तो बल्ले से भी जलवा बिखरते हुए जड्डू ने तीन टेस्ट मैचों में 43.4 के औसत, एक शतक और एक अर्द्धशतक से 217 रन बनाए हैं.
3. बुमराह जैसा कोई नहीं!
जब बुमराह इलेवन में होते हैं, तो इसका असर कितना गहरा होता है, यह इस पेसर ने विशाखापट्टम में दूसरे टेस्ट में दिखाया. जसप्रीत ने पहली पारी में 45 रन पर 6 सहित मैच में 9 विकेट लेकर दिखाया कि इस समय पूरी दुनिया में जस्सी जैसा कोई नहीं! यह वही टेस्ट है, जिसमें उनकी ऐतिहासिक यॉर्कर हमेशा के लिए फैंस की यादों में समा गई. चौथे टेस्ट (Ind vs Eng) में आराम पर गए बुमराह अभी तक तीन टेस्ट में 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं
4. रोहित शर्मा का जवाब नहीं
बहुत से फैंस कह सकते हैं कि रोहित शर्मा का बल्ला Ind vs Eng में भला कहां खास बोला है. लेकिन सच यह है कि बिना मुख्य खिलाड़ियों के रोहित ने जैसे अपनी कप्तानी से टीम को संभाला है. और इसमें उनके एक शतक और एक अर्द्धशतक से 37.12 के औसत से अभी तक बनाए गए 297 रनों को जोड़ दिया जाए, तो इस बात का असर टीम के हितों पर बहुत ही ज्यादा पड़ा है. रोहित ने युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को एक धागे में पिरोए रखा, तो वहीं जुरेल और सरफराज जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट कैप देने के फैसले में भी शामिल रहे.
5. ध्रुव जुरेल ने चौंकाया
अगर इशान किशन उपलब्ध रहते, तो क्या होता? बहरहाल, अब इस सवाल के कोई मायने नहीं हैं. खेल में जो होता है, वह वर्तमान होता है. और आज का सच यह है कि हर ओर ध्रुव जुरेल की चर्चा है. और अगले कई टेस्ट मैचों में किसी भी विकेटकीपर के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. रांची में जिस तरह उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर जीत में सबसे अहम भूमिका निभाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, वह करोड़ों फैंस की यादों में हमेशा के लिए सुखद एहसास बनकर समा गया. निश्चित तौर पर कई कारणों में जुरेल भारत की सीरीज फतह में पांचवां सबसे बड़ा कारण रहे.
read here:
- CM ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए पहुंचे कुपवी के टिक्कर
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ही सरकार को कटकड़े में खड़ा किया, कांग्रेस तो कानून बड़े-बड़े लोगों के लिए बना रही है : कश्यप
- CM ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए
- Jairam Thakur ने उठाई मांग : विधानसभा सत्र का समय बढ़ाए सरकार, जिससे जनता के मुद्दों पर हो सके बात
- PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर भुबुजोत में सुरंग निर्माण का किया आग्रह