HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IND vs ENG: भारत के दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, राजकोट मे 15 फरवरी से खेला जाएगा टेस्ट मैचों का तीसरा मुकाबला

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

IND vs ENG: भारत के दो खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने पर है। विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर शानदार वापसी की थी। हैदराबाद में पहला ...

विस्तार से पढ़ें:

IND vs ENG: भारत के दो खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने पर है। विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर शानदार वापसी की थी। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। भारत इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है। दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

IND vs ENG

IND vs ENG: बिशाखापत्तनम ने शतक लगाने वाले Shubhman Gill ने नही किया अभ्यास

IND vs ENG: मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में विशाखापत्तनम में शतक लगाने वाले Shubhman Gill नहीं उतरे। दूसरे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण भी नहीं किया था। उनकी चोट गंभीर नहीं बताई गई थी। श्रेयस के टीम से बाहर होने और राहुल के चोटिल होने के चलते रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान के लिए टेस्ट के दरवाजे खुल गए हैं।

जुरेल का टीम में आने का दावा,  पाटीदार और सरफराज ने बहाया पसीना

IND vs ENG: आगरा के जुरेल का टीम में आने का दावा बल्लेबाजी में केएस भारत के मुकाबले ज्यादा दक्ष होने के कारण मजबूत है। राजकोट में मध्यक्रम में विशाखापत्तनम में पदार्पण करने वाले मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार, सरफराज और ध्रुव जुरेल के भरोसे रहने की उम्मीद है। तीनों के पास सिर्फ एक टेस्ट का अनुभव है। जडेजा के खेलने के स्थिति में स्थिति सुधर सकती है। अगर जडेजा नहीं खेले और अक्षर को मौका मिला तो मध्यक्रम पूरी तरह अनुभवहीन होगा। मंगलवार को पाटीदार ने गली और सरफराज ने पहली स्लिप के क्षेत्र में अभ्यास किया, जबकि जुरेल ने कई कठिन कैच पकड़े।

Rohit Sharmaने किया पिच का निरीक्षण

IND vs ENG: Coach Rahul Dravid के साथ पिच की मुआयना करने के बाद रोहित शर्मा भी अभ्यास सत्र में शामिल हो गए। भरत ने अकेले ही अभ्यास किया। यहां कि पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। अश्विन राजकोट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा है। ऐसे में देखना है कि भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।

दोनों टीमों प्लेइंग-11

India: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

England: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, रेहान अहमद/मार्क वुड।

यह भी पढ़े:

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !