HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IND vs NZ 3rd Test : Mumbai टेस्ट में धुआंधार बैटिंग करी Shubman Gill ने, स्पिनर्स के जलवे से मात हो गए Kiwis

By Shubham

Verified

Published on:

Follow Us

मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना सटीक नहीं रहा, लेकिन फिर भी भारत ने पहले दिन 263 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड की पहली पारी के 235 रनों से थोड़ा ज्यादा था। दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 171 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे और न्यूजीलैंड केवल 143 रनों की बढ़त बना सका। वानखेड़े की पिच पर तेज टर्न और उछाल ने बल्लेबाजी को हर घंटे के साथ मुश्किल बना दिया।

IND vs NZ 3rd Test : Mumbai टेस्ट में धुआंधार बैटिंग करी Shubman Gill ने, स्पिनर्स के जलवे से मात हो गए Kiwis

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत Shubman Gill और Rishabh Pant ने की, जिन्होंने 96 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की। Pant ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ, Gill शतक से चूक गए और 146 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हो गए। Pant के आउट होने के बाद भारतीय मध्यक्रम में फिर से कमजोरी देखने को मिली और पूरी टीम 263 रन ही बना सकी। Washington Sundar ने नाबाद 38 रनों का योगदान देकर टीम को कुछ अतिरिक्त रन दिए। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी न्यूजीलैंड के लेफ्ट-आर्म स्पिनर Ajaz Patel के सामने साफ नजर आई, जिन्होंने 103 रन देकर 5 विकेट झटके।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स का सामना करने में काफी मुश्किल हुई। Ravindra Jadeja ने 4 विकेट लिए, 52 रन देकर, और R. Ashwin ने भी 3 विकेट हासिल किए, 63 रन देकर। Washington Sundar ने भी एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ Will Young ने कुछ संघर्ष दिखाया और 51 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

IND vs NZ 3rd Test : Mumbai टेस्ट में धुआंधार बैटिंग करी Shubman Gill ने, स्पिनर्स के जलवे से मात हो गए Kiwis

अब न्यूजीलैंड तीसरे दिन सिर्फ 143 रनों की मामूली बढ़त के साथ खेलने उतरेगा। भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर से टेस्ट पास करना होगा, क्योंकि 144 रनों का टारगेट पिच की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए इतना आसान नहीं है। पिछले मैचों में भी भारतीय बल्लेबाजी कमजोर रही है, इसलिए प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला अभी भी रोमांचक और अनिश्चित बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मैच में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन खास रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनिंग ट्रैक पर खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय बल्लेबाजी इस बार पिच की चुनौतियों से पार पा सकेगी या फिर एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा।