HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए श्रीखंड महादेव यात्रा दो दिन के लिए स्थगित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : प्रदेश में भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार कुल्लू जिले की श्रीखंड महादेव यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने शनिवार को बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा को 9 व 10 जुलाई दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट व पार्वती बाग से आगे रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लिया गया है। करीब 2491 श्रद्धालुओं को अलग-अलग बेस कैंपों में रोका गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रथम बेस सेंटर सिंहगाड़ में पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जाओं गांव से आगे न जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा को 11 जुलाई से दोबारा आरंभ करने का निर्णय मौसम की स्थिति व पार्वती बाग से आगे रास्ते का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद लिया जाएगा।

प्रदेशभर में मौसम खराब चल रहा है। ऐसे में विश्व की सबसे जोखिम भरी धार्मिक श्रीखंड यात्रा के दौरान कुल्लू जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते एडवाइजरी जारी की है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों में रुकने को कहा है, जब तक बारिश नहीं थमती।

उधर, शनिवार को दोपहर बाद ढाई बजे तक 770 श्रद्धालु मुख्य बेस कैंप सिंघगाड़ से रवाना हुए। इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पंजीकृत श्रद्धालुओं में 753 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। दूसरे दिन भी भारी बारिश होती रही, लेकिन श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं हुआ। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि यात्रा में दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा में भाग ले रहे हैं। कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो 11 बार यह यात्रा कर चुके हैं।

एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--