HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

साल 2022 में अटल टनल से गुजरी 12.73 लाख गाडिय़ां, 2021 के मुकाबले 60 फीसदी बढ़ी संख्या

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला  : पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के माह मई, जून व दिसंबर में लगभग सात लाख से ज्यादा वाहनों द्वारा अटन टनल के माध्यम से जिला लाहुल -स्पीति की लाहुल घाटी में प्रवेष किया। 25 दिसंबर , 2022 को एक दिन में ही 19 हजार से ज्यादा वाहनों की अवाजाही टनल के माध्यम से दर्ज की गई, जो कि टनल खुलने के बाद एक दिन में गुजरने वाले वाहनों में सबसे ज्यादा है।

वर्ष 2022 में भी अटल रोहतांग टनल हिमाचल में बेस्ट टूरिस्टे डेस्टीनेशन रही। साल भर लाखों सैलानी देशभर से अटल टनल के देखने के लिए पहुंचे। वर्ष 2022 में कुल 12 लाख 73 हजार 699 वाहनों ने अटल टनल में प्रवेश किया। वर्ष 2021 के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक वाहनों ने अटल टनल में प्रवेश किया। अटल टनल के बनने से लाहुल-स्पीति के लिए भी यातायात बढ़ गया। यहां पर भी सैलानियों की संख्या अब बढऩे लगी है।

अटल टनल के उद्घाटन के बाद वर्ष-2022 में यहां रिकार्ड संख्या में वाहनों की अवाजाही दर्ज की गई है। टनल दिन-प्रतिदिन हर प्रकार के मौसम में एक पर्यटक स्थल बन गया है। विशेष तौर पर गर्मियों व सर्दियों में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ देखी जाती है।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस विभाग पूरे समर्पण और अत्यधिक पेशेवर दृष्टिकोण के साथ जिला में अधिक आगंतुकों का स्वागत करने के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मानव वर्मा पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति एवं वहां के समस्त पुलिस बल एवं गुरदेव शर्मा पुलिस अधीक्षक कुल्लू एवं मनाली पुलिस को इस प्रशंसनीय कार्य को बधाई दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल टनल को वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स द्वारा 10000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित किया है। वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स यूके एक ऐसा संगठन है, जो प्रामाणिक प्रमाणीकरण के साथ वैश्विक असाधारण रिकार्ड को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है। 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3,000 मीटर की ऊंंचाई से अधिक दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जिसे पूरा कवर करने में 15 मिनट का समय लगता है।

--advertisement--