HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विंटर कार्निवाल की चौथी संख्या में हसीनाओं ने मंच पर बिखेरे जलवे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मनाली : पर्यटन नगरी मनाली में मनाए जा रहे हैं 2 से 6 जनवरी तक राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल में देश के अलग-अलग राज्यों के संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। मनाली में मनाए जा रहे विंटर कार्निवाल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में जहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।

वही विंटर कार्निवल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाली विंटर क्वीन का सेकंड राउंड का भी आयोजन किया गया। जिसमें विंटर क्वीन के प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही 27 युवतियों ने माईनस तापमान में मनु रंगशाला में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। मनाली में बेशक तापमान माइनस में था किंतु विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा ने यहां के माहौल को पूरी तरह से गर्माये रखा है ।

विंटर कार्निवाल की चौथी संध्या में जिसमें विंटर क्वीन के ट्रेडिशनल राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें सभी हसीनाएं माईनस तापमान में ट्रेडिशनल ड्रेस में कैटवॉक करते हुए मनु रंगशाला में नजर आई। वंही विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आई हसीनाओं ने कहा कि विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा में वह भाग ले रही हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुकाबला काफी टक्कर का है क्योंकि सभी युवतियां अपना-अपना बेस्ट दे रही है ।

बता दें कि मनाली में हर वर्ष विंटर कार्निवल में विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इस प्रतिस्पर्धा की खास बात यह है कि विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा यहां पर माईनस तापमान में आयोजित की जाती हैं। एक और जहां लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर यह हसीनाएं इस माईनस तापमान में मनु रंगशाला के इस मंच पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हैं। अब देखने वाली बात यह है कि किस हसीना के सर आज विंटर क्वीन 2023 का ताज सर सजता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--