HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लंदन में इमरान समर्थकों ने शहबाज की मंत्री को घेरा, मरियम औरंगजेब को देखकर लगाए ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

In London, Imran supporters surrounded Shahbaz's minister, raised slogans of 'chorni-chorni' after seeing Maryam Aurangzeb

विस्तार से पढ़ें:

पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक शहबाज सरकार के मंत्रियों ने मरियम का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति को संभाल लिया।

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब लंदन में हैं। अपनी यात्रा के दौरान जब वह एक कॉफी शॉप में गईं तो लंदन में रहने वाले कुछ पाकिस्तानियों ने उन्हें घेर लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है जिसमें विदेशी पाकिस्तानी मरियम औरंगजेब को घेरे खड़े नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट एआरवाई न्यूज के मुताबिक लोगों ने पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ के बीच विदेशी दौरों पर पैसे खर्च करने के लिए पाकिस्तानी मंत्री की आलोचना की। जब मरियम औरंगजेब कॉफी शॉप से बाहर आईं तो पाकिस्तानी उनके पीछे-पीछे सड़क पर आ गए।

रिपोर्ट के अनुसार विदेशी पाकिस्तानी मरियम औरंगजेब के पीछे-पीछे चलने लगे और ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे लगाने लगे। इस नारेबाजी की छोटी-छोटी क्लिप इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं जिसमें मरियम औरंगजेब विदेशी पाकिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन को नजरअंदाज करती और फोन पर व्यस्त दिख रही हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक शहबाज सरकार के मंत्रियों ने मरियम का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति को संभाल लिया।

लंदन में इमरान समर्थकों ने शहबाज की मंत्री को घेरा, मरियम औरंगजेब को देखकर लगाए 'चोरनी-चोरनी' के नारे

पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, मरियम औरंगजेब को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने कॉफी शॉप में घेर लिया। वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है कि ‘औरंगजेब टीवी पर बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन यहां उनके सिर पर एक दुपट्टा तक नहीं है।’ पाकिस्तान के एक पत्रकार के शेयर किए वीडियो पर रिप्लाई करते हुए मरियम ने लिखा हमारे भाइयों और बहनों पर इमरान खान की नफरत की राजनीति का प्रभाव देखकर दुख हुआ।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने रुककर भीड़ में मौजूद हर शख्स के सवालों का जवाब दिया। मरियम के समर्थन में शहबाज सरकार के मंत्री इन प्रदर्शनकारियों को इमरान खान का समर्थक बता रहे हैं। अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज शरीफ जब अपनी पहली विदेशी यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे तो उन्हें भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। जैसे ही शहबाज शरीफ मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे, लोगों ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया था।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !