HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में नदी-नाले उफान पर, खाली कराए जा रहे मकान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है। नदी के किनारे भवनों को खाली कराया जा रहा है। पुलिस की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और नदियों के आसपास पेट्रोलिंग की जा रही है। जिन सड़कों में लगातार भूस्खलन हो रहा है, वहां लोगों को सफर करने के लिए मना किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय ने आपदा के चलते कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। लोग 112 नंबर पर फोन कर आपदा संबंधित सूचना दे सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय की एडवाइजरी

  • भारी बारिश के दौरान अत्यावश्यक होने पर ही घरों से निकलें
  • अनावश्यक यात्रा से बचें
  • उन क्षेत्रों में रात को यात्रा करने से बचें, जहां सड़कें उचित नहीं हैं, अंधेरे में भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नहीं देतीं
  • नदियों और नालों से दूर रहें
  • जहां भूस्खलन हो रहा, वहां न जाएं
  • गाड़ी चलाते वक्त लो बीम (फोग) लाइट का इस्तेमाल करें
  • बाढ़ वाले इलाकों में गाड़ी न चलाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--