HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आज हारे तो खेल खत्म, मुंबई इंडियंस के फूल रहे होंगे हाथ पांव, गुजरात टाइटंस का यह रिकॉर्ड है कमाल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस जब आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर-2 में आज एक-दूसरे के सामने होंगी, तो बहुत कुछ दांव पर होगा। कभी रोहित के सबसे बड़े हथियार रहे हार्दिक आज उनके सामने खड़े हैं। मुंबई इंडियंस पांच बार की चैंपियन है ...

विस्तार से पढ़ें:

अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस जब आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर-2 में आज एक-दूसरे के सामने होंगी, तो बहुत कुछ दांव पर होगा। कभी रोहित के सबसे बड़े हथियार रहे हार्दिक आज उनके सामने खड़े हैं। मुंबई इंडियंस पांच बार की चैंपियन है और गुजरात टाइटंस मौजूदा चैंपियन।

गुजरात ने जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते प्लेऑफ में जगह बनाई थी तो मुंबई की टीम लड़खड़ाकर अंतिम-4 में पहुंची। मुंबई का इतिहास रहा है कि धीमी शुरुआत के बाद टीम लय पकड़ती है और फिर उसे हराना विपक्षी के लिए आसान नहीं होता। मुंबई इंडियंस अगर-मगर की स्थिति से गुजरने के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की की और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हराया। दूसरी तरफ गुजरात को पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। जाहिर है, मौजूदा प्रदर्शन के हिसाब से हौसला मुंबई का बढ़ा हुआ होगा, लेकिन गुजरात के पास भी अपने घरेलू समर्थकों का समर्थन होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन टारगेट का पीछा करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं लेकिन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की निरंतरता उसे परेशान कर रही होगी। हार्दिक पंड्या की टीम इस सीजन अभी तक एक बार भी लगातार दो मैच नहीं हारी है। यह टीम हार के बाद कमबैक करना जानती है। उसके बाद किसी भी परिस्थिति से जीत दिलाने वाली बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैं। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बार एक भी गिर गुजरात टाइटंस घायल शेर की तरह वार करेगी। ऐसे में देखना होगा कि मुंबई इंडियंस इसके लिए कितनी तैयार है।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक 3 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 2 जबकि गुजरात ने एक को अपने नाम किया है। लेकिन रोचक बात ये है कि मुंबई को दोनों जीत मुंबई में मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ एकमात्र मुकाबला गुजरात ने जीता है। यहां भी रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ जा रहा है।

आमने सामने

  • कुल मैच 3
  • मुंबई जीती 2
  • गुजरात जीता 1

संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहित शर्मा, यश दयाल, शिवम मावी, साई सुदर्शन

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !