HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: आईसीएसई क्लास 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जाने केसे देखे रिजल्ट

By Sushama Chauhan

Published on:

ICSE ISC Result 2024 Live Updates

Summary

ICSE ISC Result 2024 Live Updates

विस्तार से पढ़ें:

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: सीआईएससीई क्लास 10, 12 का रिजल्ट 2024 आज, सोमवार 6 मई को दिन के 11 बजे results.cisce.org पर जारी किया जा रहा है। आईसीएसई रिजल्ट 2024 10th क्लास और आईएससी रिजल्ट 2024 12th क्लास चेक करने के लिए results.cisce.org link पर जाएँ ।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड 2024 के नतीजे घोषित कर दिए है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट https://cisce.org/ या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा।

ICSE ISC Result 2024 Live Updates:
ICSE ISC Result 2024 Live Updates

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: 10वीं और 12वीं में कितने प्रतिशत बच्चे पास

आईसीएसई और आईएससी दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई या कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं कक्षा में भी, लड़कों के पास प्रतिशत 97.53 प्रतिशत की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर यानी 98.92 प्रतिशत दर्ज किया गया है

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

  • CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
  • होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
  • अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: आईसीएसई पास परसेंटेज

इस साल CISCE 10th 2024 में कुल 99.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं CISCE 12th 2024 में 98.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ICSE ISC Result 2024 Live Updates: 2023 में लड़कियों ने किया था बेहतर प्रदर्शन

पिछले साल 2023 में 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जबकि नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे। ICSE कक्षा 10 का पास प्रतिशत 98.94% रहा था, जबकि ISC कक्षा 12 का ओवरऑल पास प्रतिशत 96.93% रहा था। 10वीं और 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.21 था तो वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 98.71 रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 EXAM: नीट यूजी का पेपर लीक! NTA ने दी सफाई, 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में लिया भाग

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !