HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ICAI CA Result 2024: सीए इंटर और  सीए फाइनल रिजल्ट आज हुए घोषित, देखें टॉपर्स लिस्ट

By Sushama Chauhan

Published on:

ICAI CA Result 2024

Summary

ICAI CA Result 2024

विस्तार से पढ़ें:

ICAI CA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज सीए इंटर और फाइनल मई के परिणाम घोषित करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर icai.nic.in अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

ICAI CA Result 2024
ICAI CA Result 2024

ICAI CA Result 2024: आईसीएआई रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर CA Result की घोषणा आज हो गई है। मई में हुई परीक्षा के लिए सीए इंटर रिजल्ट 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट 2024 दोनों चेक करने के लिए लिंक icai.nic.in results और icai exam results वेबसाइट पर मिलेंगे। आईसीएआई की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

ICAI CA Result 2024 टॉपर

द इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सीए फाइनल की परीक्षा में दिल्‍ली के शिवम मिश्रा ने ऑल इंडिया टॉप किया है, उन्‍होंने 500 अंक पाए हैं, वहीं दिल्‍ली की ही वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक पाकर दूसरा स्‍थान हासिल किया है।तीसरे स्‍थान पर मुंबई की किरण राजेन्‍द्र सिंह और सलीम अंसारी हैं। इसी तरह सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में भिवाडी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है।

कुशाग्र को सीए इंटरीमडिएट की परीक्षा में 526 अंक मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर दिल्‍ली के मनीत सिंह भाटिया और मुंबई के हिरेश हैं। इन्‍होंने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 519 अंक हासिल किए हैं। टॉप 3 की लिस्ट इस प्रकार है-

  1. शिवम मिश्रा- रैंक 1
  2. वर्षा अरोड़ा- रैंक 2
  3. किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी- रैंक 3

ICAI CA Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in. पर जाएं।
  • सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परिणाम/सीए फाइनल मई 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को एक लॉगिन पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा।
  • दिए गए बॉक्स में अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
  • अब ICAI CA मई, 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सभी विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना सीए परिणाम डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें: SSC GD Result 2024: घोषित हुआ एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट, देखें मेरिट लिस्ट और कट ऑफ

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !