IAS Puja Khedkar: लंबे स मय से विवादों में घिरी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है।
IAS Puja Khedkar को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने पुणे खेडकर की मां को गिरफ्तार किया है। किसान पर पिस्टल लहराने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया है कि मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है।
भूमि विवाद को लेकर लहराई थी बंदूक
पुलिस ने IAS Puja Khedkar की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह कार्रवाई भूमि विवाद को लेकर बंदूक लहराकर कुछ लोगों को धमकाने के आरोप में की है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह एक होटल में रुकी हुई थीं। फिलहाल, उन्हें पुणे लाया जा रहा है।
IAS Puja Khedkar की मां पर हैं ये आरोप
प्रशिक्षु IAS Puja Khedkar की मां मनोरमा खेडकर को आज सुबह पुणे पुलिस ने कथित तौर पर अवैध बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। ट्रेनी IAS Puja Khedkar की मां का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में पूजा की मां मनोरमा खेडकर किसानों से बात करते हुए हवा में अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रही है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुणे के मुलशी तालुका का बताया जा रहा है। वहीं अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर पुणे देहात पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा की मां मनोरमा खेडकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया केस
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश शुरू की थी। पुणे ग्रामीण में पौड पुलिस ने खेड़कर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं, जिसमें धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं, के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढें: JNVST Class 6 Admission: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे भरना है फार्म