HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चार महीने से नहीं मिली पगार, आने जाने के लिए बस किराए के भी पड़ गए  है लाले,  10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है काम के लिए 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हरिपुरधार : लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत मल्टीटास्क वर्करों की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण इन वर्कर्स को अपने परिवारों के पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्ज के बोझ से मजदूरों के हालत इतने ...

विस्तार से पढ़ें:

हरिपुरधार : लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत मल्टीटास्क वर्करों की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण इन वर्कर्स को अपने परिवारों के पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्ज के बोझ से मजदूरों के हालत इतने खराब हो गए है कि दुकानदारों ने भी उन्हें राशन देने से साफ इंकार कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के हरिपुरधार सब डिवीजन में काम करने वाले मल्टीटास्क वर्कर वीरेंद्र शर्मा, यशपाल शर्मा, दीपक, अनिल, सौरव व संदीप आदि मजदूरों ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के लिए अपने घरों से 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है मगर पिछले चार महीने से वेतन न मिलनें के कारण उनके आर्थिक हालात इतने खराब हो गए है कि उनके पास ड्यूटी पर  आने जाने के लिए बस के किराए तक के लिए पैसे नहीं है। गाड़ी वाले भी उन्हें बिठाने से इंकार कर देते है। अधिकतर मजदूर अब घर से पैदल चलकर ही ड्यूटी पर पहुंच रहे है। दिनभर सड़को पर काम करने के बाद शाम को पैदल चलकर ही अपने घर जाना पड़ रहा है। मजदूरों ने बताया कि उन्हें हर महीने मात्र 4500 वेतन मिलता है, मगर परेशानी की बात यह है कि वह भी समय पर कभी नही मिलता है। पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण दुकानदारों ने भी उधार देने से मना कर दिया है जिसके कारण उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

छुट्टियां तक नहीं नसीब

मजदूरों में बताया कि वह सुबह से लेकर शाम तक सड़को पर कार्य करते है। कई बार काम करते हुए मजदूर चोटिल भी हो जाते है मगर हैरानी की बात यह है कि घायल होने पर इलाज करवाने के लिए भी उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता है। पिछले दिनों जब क्षेत्र में बर्फबारी हुई थी तो हरिपुरधार कुपवी मार्ग पर बर्फ के बीच कई बसे फंस गई थी। खराब मौसम के बाबजूद इन मजदूरों से जान जोखिम में डालकर सभी बसों को सुरक्षित निकाला था।

संगड़ाह में 109 मल्टीवर्कर कार्यरतलो

क निर्माण विभाग के संगड़ाह मंडल कार्यालय में 109 मल्टीवर्कर कार्यरत है। इस डिवीजन के किसी भी मजदूर को अक्टूबर 2023 से वेतन नहीं मिला है। सब डिवीजन हरिपुरधार में 27 मल्टीवर्कर्स कार्यरत है जबकि प्रदेश में लगभग 4500 मल्टी वर्कर्स कार्यरत है।

अधीक्षण अभियंता को भेजी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक्सईएन संगड़ाह राकेश खंडूजा से जब वेतन के भुगतान बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि मजदूरों के भुगतान से संबंधित रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता नाहन को भेज दी गई है। जैसे ही सरकार राशि जारी करेगी उसके तुरंत बाद मजदूरों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।