HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

महेंद्र सिंह धोनी से मैंने सीखा है कि आप सबको खुश नहीं रख सकते, कप्तानी पर क्या बोल गए विराट कोहली

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: विराट कोहली बिंदास हैं। बिंदास होने के साथ-साथ बेखौफ और बेबाक भी हैं। दिल की बात जुबान तक लाने में वक्त नहीं लगाते। जब वह टीम के कप्तान थे, तब अपनी लीडरशीप में कई मैच जिताए। दुनिया के हर कोने में जाकर बाइलेटरल सीरीज जीती। इस दौरान कई बार ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: विराट कोहली बिंदास हैं। बिंदास होने के साथ-साथ बेखौफ और बेबाक भी हैं। दिल की बात जुबान तक लाने में वक्त नहीं लगाते। जब वह टीम के कप्तान थे, तब अपनी लीडरशीप में कई मैच जिताए। दुनिया के हर कोने में जाकर बाइलेटरल सीरीज जीती। इस दौरान कई बार टीममेट्स से उनके अनबन की खबर भी आई।

अब हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने मनमौजी स्वभाव पर एक बड़ा खुलासा किया है। विराट अपने मेंटॉर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किसी बात का क्रेडिट दे रहे हैं। जो अब हॉट टॉपिक पॉइंट बन चुका है। आइए जानते हैं वो बात क्या है। एक स्पोर्ट्स ब्रांड के प्रमोशन वीडियो में एंकर जतिन सप्रू के साथ विराट कोहली की यह पूरी बातचीत है। जिसमें विराट कहते हैं, ‘मैं कभी लड़ाई-वड़ाई भी नहीं करता था किसी से।

फिजिकल तो चांस ही नहीं है। प्यूमा तो अब आया है, पहले तो पोमा मिलता था। कोई खेल खेलना मतलब पूरी तरह चौकस रहना। एक चीज जो मैंने एमएस और कप्तानी करने वाले दूसरे लोगों से सीखी वह ये कि आप हर व्यक्ति को हर समय खुश नहीं कर सकते। खेल आपसे अनुशासन मांगता है। अगर आपका इंटेट सही था और आपने मेहनत पूरी की तो आप जिंदगी में अच्छा करेंगे। नो कॉम्प्रोमाइज।’

विराट ने 39 सेंकंड की इस वीडियो क्लिप को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ‘टॉप तक पहुंचने का रास्ता काफी लंबा है, लेकिन सबसे बड़ी सीख तब मिलती है, जब आप नीचे गिर जाते हैं और वापस उठते हैं। लेट देयर बी स्पोर्ट’

लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली अब तीनों फॉर्मेट में इस जिम्मेदारी से मुक्त हो चुके हैं। यहां तक कि आईपीएल में भी वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान नहीं रहे। महेंद्र सिंह धोनी के बाद उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। अब रोहित शर्मा टेस्ट, वनडे और टी-20 में टीम को लीड करते हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !