डेस्क: मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ। वे एक शख्स को जूतों से पीटते हुए नजर आए। वीडियो देखकर मालूम चलता है कि राहत फतेल अली खान एक बोतल गुम हो जाने को लेकर गुस्सा हैं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा और हर कोई सिंगर की आलोचना करने लगा। अब इस पूरे मामले पर राहत फतेह अली खान ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये वीडियो साजिश के तहत जारी किया गया है।
डियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज फरीदून शहरयार नाम के यूजर ने साझा किया है। इसमें राहत फतेह अली खान अपने किए पर शर्मिंदा होते दिख रहे हैं और अपने प्रशंसकों और संगीत समुदाय से माफी मांग रहे हैं। गायक कह रहे हैं ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं। सबसे पहले मैं अपने अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं। अल्लाह ताला मुझे माफ करें, जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए’।
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं इस अपने व्यवहार पर सबसे माफी मांगता हूं, जो सिंगर कम्युनिटी है, जो फीमेल कोआर्टिस्ट हैं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है उन सबसे माफी चाहता हूं। जितने म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मरे लिए म्यूजिक बनाया है और इतना खूबसूरत म्यूजिक बनाया है, मैं उन सबसे भी माफी मांगता हूं।’ इसके अलावा राहत फतेह अली खान ने वीडियो में यह भी कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और ऐसा सप्ताह भर पहले से हो रहा है।