HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राक्षस बना पति, पहले पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या, फिर दोनों बेटियों को मार डाला

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा में शराब के नशे में धुत्त पति ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी। वीभत्स हत्याकांड के बाद हत्यारा पति घर के दरवाजे पर ताला डालकर मौके से फरार हो गया। मंगलवार को घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा में शराब के नशे में धुत्त पति ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी। वीभत्स हत्याकांड के बाद हत्यारा पति घर के दरवाजे पर ताला डालकर मौके से फरार हो गया। मंगलवार को घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

महोबा के समदनगर मुहाल निवासी देवेन्द्र विश्वकर्मा (लुहार) रेडीमेड कपड़े फेरी लगाकर घर का गुजारा करता है। साइकिल से ये रोज महोबा और आसपास के इलाकों में कपड़े बेचता है। सोमवार रात ये फेरी लगाने के बाद घर आया। घर से आने से पहले इसने शराब पी, फिर नशे में पत्नी राजकुमारी (36) से झगड़ा करने लगा। दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि देवेन्द्र ने पत्नी के सिर पर बड़े पत्थर से हमला कर दिया। चीख-पुकार के बीच मां को बचाने आई आरुषि (9) और सोनाली (5) को भी पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद हत्यारे पति ने घर का दरवाजे पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।

आरोपी के पिता ठाकुरदीन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तिहरे हत्याकांड की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम और सीओ सदर आरपी राय मौके पर पहुंचे। परिजनों से जानकारी करने के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। ठाकुरदीन ने बताया कि बेटा शराब पीने का आदी है।

हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित

महोबा में तिहरे हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गई है। घर के अंदर रात में हुई पत्नी और दो बच्चियों की हत्या बड़े ही वीभत्स हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी अपर्णा ने बताया कि शराब के नशे में देवेन्द्र ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या कर दी है। ये मौके से भागा हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !