17 पंचायतों के सेकड़ों लोग 108 एम्बुलेंस की सुविधा से निशुल्क होंगे लाभवन्तित
संजीव कपूर/नघेता: प्रथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को 108 एम्बुलेंस की सेवा एकबार पुनः बहाल हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस सेवा को सीधे राजपुर स्वास्थ्य केंद को सौंप दिया। जनता को 108 की सुविधा का सीधा लाभ होगा आंजभोज लगभग 17 पंचायतों में कंडेला अड़वाद, डण्डा पगार, अम्बोया, राजपुर ,भरली आगरो,नघेता, टॉरुं भैला, डण्डा आंज, शिवा, सुनोग, कलाथा भड़ाना, बनोर,खोदरी माजरी,गोजर अडाण, भगानी, सिंघपुरा, गुरूवाला, मानपुर देवड़ा, गोरखुवाला, पुरुवाला सालवाला की लगभग 70 से 80 हजार की आबादी के साथ लगती गिरिपार की जनता को निशुल्क सेवाएं प्रदान कर करेगी।
इस सेवा का लाभ विशेषकर उस समुदाय को ज्यादा होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है और हॉस्पिटल तक पहुंचने मे प्राइवेट वाहन का खर्च सहने मे असमर्थ हैं। उस वर्ग के लिये यह सेवा प्राणदायिनी साबित होगी अब इस वाहन की सहायता से लोगों के प्राण बचाने के साथ साथ मातृत्व सुखदायनी देने मैं अहम भूमिका निभाएगी तकरीबन 2 साल पहले कोरोना काल में इस सेवा को कॅरोना मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण पौण्टा होस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था। तब से लेकर अब राजनीतिक उठा पटक होने के कारण इस सेवा को वापसी बहाल नही किया गया था लेकिन शनिवार को बहाल कर दिया गया है अब सूबे की जनता इसका लाभ उठा सकती है।
उधर इस मामले में BMO अजय देओल ने बताया कि जनता की समस्या को देखते हुए इस सेवा को गत शनिवार को पुनः बहाल कर दिया गया है अब जनता सेवा का लाभ लेने के लिए 108 नम्बर पर कॉल कर सकती हैं।