HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मानव भर्ती फर्जी डिग्री मामले की भी करवाई जायेगी जांच: राजेंद्र राणा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले के साथ ही अब दो साल पहले हुए मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले की भी जांच करवाई जाएगी। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश काग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा ने यह बात कही। राणा ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले के साथ ही अब दो साल पहले हुए मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले की भी जांच करवाई जाएगी।

हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश काग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा ने यह बात कही। राणा ने कहा पेपर लीक मामले के बाद अब मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में कांग्रेस सरकार कभी बर्दास्त नहीं करेगी।

हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में हुए करोडों रूपये के फर्जी डिग्री मामले को लेकर कांग्रेस सरकार कार्रवाई करेगी।

बता दे कि सोलन की मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में जांच के दौरान 43 हजार से ज्यादा डिग्रीयां फर्जी पाई गई थी और इस मामले को कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने जोरों से उठाया था। लेकिन बाद में भाजपा सरकार के द्वारा कार्रवाई नाममात्र की गई थी जिस पर अब कांग्रेस सरकार आते ही राजेन्द्र राणा ने मामले को उठाने की बात कही है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले मे भी भाजपा सरकार के समय में लीतापोती हुई है और असली गुनहगार पुलिस की गिरफत से बाहर है ।

राजेन्द्र राणा ने कहा कि  केवल उन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिन्होंने पेपर खरीदे है । पेपर कहा से लीक हुआ था इस बारे केाई जानकारी नही है। राणा ने कहा कि आने वाले समय में इसकी भी पूरी तहकीकात करवाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now