HSSC Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
HSSC Recruitment 2024: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन नें कॉमर्स और स्टेनो ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 21 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार एचएसएससी hssc.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है।
HSSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण
हरियाणा की इस भर्ती के जरिए कॉमर्स और स्टेनो ग्रुप के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। किस ग्रुप के लिए कितनी वैकेंसी हैं इसकी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।
पद का नाम | वैकेंसी |
कॉमर्स ग्रुप पद | 1296 |
स्टेनो ग्रुप पद | 1838 |
कुल | 3134 |
शैक्षिक योग्यता
कॉमर्स पद की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स डिग्री/मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने हिन्दी/संस्कृत की पढ़ाई 10वीं कक्षा तक की हो। वहीं स्टेनो पद पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दोनों ही पदों के लिए HSSC Group C CET Exam पास होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के अभ्यर्थी इसमें बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in. पर जाएं।
- होमपेज पर, विज्ञापन संख्या 07/2024 या विज्ञापन संख्या 10/2024 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- पद चुनकर फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
- एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।