HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नए पे-स्केल, चिकित्सा भत्ता, अन्य मांगों को लेकर HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने ज़सूर में की बैठक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नूरपुर : प्रदेश सरकार 1.1.2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को नए पे स्केल और चिकित्सा भत्ता समेत अन्य मांगों को शीघ्र हल करते हुए उनका भुगतान करें वर्ना मंच आगामी रणनीति पर विचार करने के लिए बाध्य हो जाएगा l यह बात हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जोन ...

विस्तार से पढ़ें:

नूरपुर : प्रदेश सरकार 1.1.2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को नए पे स्केल और चिकित्सा भत्ता समेत अन्य मांगों को शीघ्र हल करते हुए उनका भुगतान करें वर्ना मंच आगामी रणनीति पर विचार करने के लिए बाध्य हो जाएगा l

यह बात हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जोन नूरपुर की रविवार को जिला उपाध्यक्ष जोगिंदर पठानिया की अध्यक्षता में ज़सूर में हुई बैठक के बाद मंच के महासचिव शाम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही l

शाम सिंह ने कहा कि उक्त कर्मियों को मिलने वाली पेंशन का तुरन्त स्थाई समाधान किया जाए l शाम सिंह ने बताया कि इन मांगों के साथ साथ पेंशनरों का बकाया और 65,70,और 75 साल के पेंशनरों को 5 ,10 और 15 फीसदी बढ़ोतरी की भी मांग लंबित है l सरकार इन सभी मांगों को शीघ्र हल करें ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना जीवन यापन उचित ढंग से कर सकें l

शाम सिंह ने कहा कि 13 फ़रवरी को ऊना में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निगम प्रबंधन के मुख्य कार्यालय को चेतावनी जारी की जाएगी यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो कल्याण मंच आगामी रणनीति पर विचार करने को मजबूर हो जाएगा l