HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HRTC में परिचालक के पद पर कार्यरत डांडा निवासी प्रमोद सिंह का बीमारी के चलते PGI में निधन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

HRTC : एक ही बस में पिता पुत्र ने सेवाएं देकर रचा था इतिहास, फरवरी माह में होनी थी शादी।

सिरमौर जनपद के आज  पंचायत डांडा-पागर के नाहन डिपो में HRTC के चालक के रूप में कार्य  कर रहे भगत सिंह और उसके परिवार पर बुधवार का दिन दुखों का पहाड़ बन कर आया। उनके इकलौते पुत्र 27 वर्षीय प्रमोद का बीमारी के चलते पीजीआई में निधन हो गया । जिसके चलते पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब चुका है।

HRTC में परिचालक के पद पर कार्यरत डांडा निवासी प्रमोद सिंह का बीमारी के चलते PGI में निधन

मां रो रो कर यह कह रही है कि बेटा तुम कब वापस आओगे। प्रमोद को पिछले दशहरे के दिन से ही कुछ पेट दर्द में शिकायत हुई थी l  जिसके चलते उसका इलाज पीजीआई में चल रहा था लेकिन बुधवार वह जिंदगी की जंग हार गए और पीजीआई में ही आज सुबह आखिरी सांस ली। प्रमोद की शादी अभी फरवरी माह में होनी  निश्चित हुआ था। लेकिन इसके पहले ही वह संसार को अलविदा कहकर चल दिए। प्रमोद अपने घर में इकलौता भाई था  दो बहने ज्योति और भानु है जिनका  रक्षाबंधन और भाई दूज पर उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है।

उनके पिता भगत सिंह  नाहन डिपो HRTC परिचालक और चालक के पद पर थे। कई बार उन्हें इस क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी मे दोनों को एक साथ ही बस में अपनी ड्यूटी निभाते हुए देखा गया है। पिता-बेटे की यह जोड़ी कई बार एक ही बस में एक ही रूट पर ड्यूटी करने जाया करती थी। जो और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत था।

Also read : नशे में बस चला रहा HRTC चालक सस्पेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां आजकल के बच्चे अपने मां-बाप को अपने साथ रखने के लिए भी इंकार कर देते हैं वही यह बच्चा अपने आप के साथ यह ड्यूटी निभा रहा था।  नाहन डिपो के संघ ने इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बताया कि हम उसकी कमी को कभी पूरा नहीं कर सकते 

--advertisement--

नाहन डिपो के अड्डा इंचार्ज मोहम्मद नासिर सहित, चालक, परिचालक संघ के अध्यक्ष दिनेश चौहान और उनके परिचालक मित्र भूपेश कुमार और समस्त हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) संघ ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया है और कहा कि उनकी कमी वह कभी भविष्य में पूरी नहीं कर सकते।