HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HRTC पेंशनर्स, पुलिस के साथ झड़प, थाली, शंख बजाकर कर किया प्रदर्शन, शहर का ट्रैफिक जाम

Published on:

Follow Us

पेंशनर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने टॉलैंड के पास इन्हें रोक लिया, पेंशनर सड़क पर बैठ गए हैं। पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया

हिमाचल डेस्क: प्रदेश पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संघ के बैनर तले प्रदेश भर से शिमला पहुंचे पेंशनर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने टॉलैंड के पास इन्हें रोक लिया। पेंशनर सड़क पर बैठ गए हैं। पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया है। पेंशनर थाली और शंख बजाकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेंशनरों की पुलिस के धक्कामुक्की भी हुई। आरोप लगाया कि 70 साल की उम्र में उन्हें अपने हक के लिए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और 25-30 साल के युवा पुलिस कर्मी उन्हें धक्के मार रहे हैं। पेंशनरों ने अपने खाली जेबें बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से आज उन्हें भुखमरी की नौबत आ गई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। पेंशनर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।