HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने पर एचआरटीसी का चालक सस्पेंड

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

करसोग: विधानसभा क्षेत्र करसोग में चुनावी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर परिवहन निगम के एक चालक को जहां निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक कर्मचारी के खिलाफ मतदान अभ्यास के लिए समय पर हाजिर न होने की स्थिति में उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर द्वारा कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिख दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को लेकर आ रहे निगम की बस चालक द्वारा अपनी ड्यूटी में लापरवाही दिखाई गई, जिसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी करसोग को मिली और उन्होंने परिवहन निगम को चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जानकारी भेजी, जिस पर निगम क्षेत्रीय प्रबंधक ने लापरवाही दिखाने वाले चालक को निलंबित कर दिया है।

उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मतदान अभ्यास के लिए एक कर्मचारी पहुंचा नहीं, जो कि जानकारी अनुसार कहीं नशे की हालत में पाया गया और उसके खिलाफ भी संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।