HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नशे में बस चला रहा HRTC चालक सस्पेंड

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

HRTC : लोगो ने रुकवाई बस, मौके से फरार हुआ चालक  शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र शोघी-शिमला-सरी रूट पर नशे की हालत में बस चला रहे HRTC चालक संदीप कुमार को निगम प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शिमला-सरी रूट बस चालक नशे में ...

विस्तार से पढ़ें:

HRTC : लोगो ने रुकवाई बस, मौके से फरार हुआ चालक 

शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र शोघी-शिमला-सरी रूट पर नशे की हालत में बस चला रहे HRTC चालक संदीप कुमार को निगम प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है।

नशे में बस चला रहा HRTC चालक सस्पेंड
demo pic

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शिमला-सरी रूट बस चालक नशे में बस चला रहा था। एक से दो स्थानों पर चालक ने बस को पैरापिट पर भी चढ़ा दिया। इस पर बस में सवार यात्रियों ने बस को रुकवा दिया और बस चलाने से मना कर दिया। इसकी जानकारी स्थानीय थड़ी पंचायत प्रधान नरेंद्र शर्मा को दी।

जानकारी मिलने के बाद प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने HRTC चालक की जांच की तो पाया कि वह शराब के नशे मेें धुत था। ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी HRTC प्रबंधन व पुलिस को भी दी, लेकिन इससे पहले पुलिस व निगम प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचते चालक मौके से फरार हो गया।

HRTC प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर दूसरे चालक को बस रूट पर भेजा, इसके बाद बस रूट पर चली। प्रधान नरेंद्र शर्मा ने निगम प्रबंध निदेशक से मांग की कि ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

आरएम शिमला अंकुर वर्मा ने कहा कि शिमला-सरी रूट पर चालक नशे की हालत में बस चला रहा था, चालक मौके से भी फरार था, ऐसे में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।