शिमला : वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) कंडक्टर यूनियन ने बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन एचआरटीसी मुख्यालय के प्रांगण में पांच परिचालक अनशन पर बैठे।
एचआरटीसी शिमला ग्रामीण डिपो यूनियन के अध्यक्ष दीपेंद्र कंवर ने बताया कि यूनियन ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन और प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ क्रमिक अनशन शुरू किया है। यह आगामी 22 जुलाई तक चलेगा। अगर सरकार यूनियन की मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेती तो आंदोलन के अगले चरण का एलान कर दिया जाएगा।
बुधवार को पहले दिन नालागढ़ क्षेत्र से अंजीब कुमार, शिमला ग्रामीण क्षेत्र से अमन रणौत, शिमला ग्रामीण क्षेत्र से अनिल कुमार, धर्मपुर क्षेत्र से विनय कुमार और रिकांगपिओ क्षेत्र से उदय कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे।
यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद की मौजूदगी में अनशन शुरू किया गया। वहीं, एचआरटीसी सर्व कर्मचारी संगठन ने परिचालक यूनियन के आंदोलन को समर्थन का एलान किया है। संगठन के वरिष्ठ उप प्रधान गोपाल लाल ने कहा है कि परिचालकों की वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग जायज है।