HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पहली बार 16,703 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे से होकर दौड़ेगी HRTC बस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

केलांग : समुद्रतल से 16,703 फीट ऊंचे मनाली-शिंकुला-पदुम-कारगिल सामरिक मार्ग पर पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा शुरू होने जा रही है।  केलांग डिपो ने शिंकुला दर्रा होकर पदुम तक निर्माणाधीन दारचा-पदुम-कारगिल सड़क पर 24 सीटर बस का सफल ट्रायल किया है।

अंतरराज्यीय बस सेवा होने के कारण लद्दाख और लाहौल स्पीति प्रशासन के बीच औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि केलांग-पदुम के बीच इसी साल यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।

शिंकुला दर्रा होकर बस सेवा शुरू होने से जांस्कर के लोगों को अब वाया लेह और कारगिल 815 किलोमीटर के बजाय महज 180 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा। लोगों को पदुम तक पहुंचने के लिए पहले केलांग से लेह बस से 365 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है।

लेह से दूसरी बस में 250 किलोमीटर दूर कारगिल पहुंचते हैं। वहां से 200 किलोमीटर दूर पदुम के लिए निकलते हैं। अब इस रूट के शुरू होने से केलांग से पदुम तक महज 180 किलोमीटर का सफर रह जाएगा। इससे सैलानियों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम अंशित ने बताया कि बस का ट्रायल सफल रहा है। औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसी साल केलांग-पदुम के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है। 

--advertisement--