रोहड़ू : हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहड़ू डिपो की बस (एचपी 10बी-2579) कशैणी कैंची के पास स्किड हो गई। यह हादसा उस वक्त पेश आया जब परिवहन निगम की यह बस सुबह करीब 11 बजे रोहड़ू से नारकंडा जा रही थी। जैसे ही यह बस कशैणी कैंची के पास पहुंची तो मोड़ काटते समय बस स्किड हो गई। इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताया जाता है कि कैंची पर मलबा भरा होने से चालक बस को कड़ी मशक्कत कर मोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच बस अचानक फिसलकर पीछे की तरफ अनियंत्रित होकर चलने लगी। इस दौरान बस में सवार करीब 50 सवारियों में हाहाकार मच गया। वहीं बस परिचालक संजीव कुमार ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत बस से उतरकर बस के टायर के पीछे एक बड़ा पत्थर रख दिया, जिससे बस कैंची के आखिरी कोने पर रुक गई। इससे बस में बैठी सवारियों ने राहत की सांस ली। परिचालक की इस होशियारी से बड़ा हादसा होने से टल गया।
मामले की जानकारी मिलते ही आरएम रोहड़ू अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे तथा हालत व बस का जायजा लिया। इसके बाद बस को वापस रोहड़ू डिपो लाया गया। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर मलबा गिरे होने से बस को मोड़ने के लिए बार-बार पीछे करना पड़ता है, जिसके चलते बरसात के दिनों मे यहां बस के स्किड होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि परिचालक की हशियारी के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।