मंडी : जिले में डैहर-कांगू सड़क मार्ग पर राज्य परिवहन निगम की एक बस शनिवार सुबह सड़क धंसने से नीचे पहाड़ी पर जाकर अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के समय बस में 12 यात्री सवार थे। पुलिस ने आज यहां बताया कि मंडी क्षेत्र में कल देर शाम से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में सड़क के नीचे की सतह दलदली हो गई है। जैसे ही बस इसके ऊपर से गुजरी तो सड़क धंस गई तथा लगभग 50 फुट नीचे जाकर ढलान पर अटक गई। नीचे गहरी खड्ड थी और पानी भी था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में 12 यात्री मौजूद थे। इस घटना में चालक-परिचालक सहित सभी यात्रियों को चोंटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रैफर किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बस सुबह लगभग पांच बजे सुंदरनगर से रवाना हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।