HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HRTC : मनाली से लुधियाना के लिए दौड़ेगी एसी बस

By Sandhya Kashyap

Published on:

HRTC HIMACHAL

Summary

कुल्लू : हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने मनाली से लुधियाना (मलेरकोटला) के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह एसी बस शाम के समय चलेगी। इससे पहले निगम का लुधियाना के लिए कोई वोल्वो या साधारण बस का कोई रूट नहीं था, लेकिन अब नया रूट शुरू किया ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने मनाली से लुधियाना (मलेरकोटला) के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह एसी बस शाम के समय चलेगी। इससे पहले निगम का लुधियाना के लिए कोई वोल्वो या साधारण बस का कोई रूट नहीं था, लेकिन अब नया रूट शुरू किया गया है। इससे पर्यटकों समेत कुल्लू के स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा। मनाली से मलेरकोटला के लिए 760 रुपये किराया रहेगा।

बस रोजाना मनाली से शाम 6:30 बजे मलेरकोटला के लिए प्रस्थान करेगी। निगम ने बाकायदा इसकी समयसारिणी तैयार कर दी है। मलेरकोटला से मनाली के लिए भी शाम 6:30 बजे ही बस वापस निकलेगी। बस को शुक्रवार शाम को तय समय पर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एचआरटीसी के कुल्लू डिपो ने बाहरी राज्यों के लिए रूट में बढ़ोतरी की है। इससे पहले निगम की बस सेवा जालंधर के लिए थी। अब जालंधर के अलावा लुधियाना (मलेरकोटला) के लिए निगम की बस दौड़ेगी।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रूट में इजाफा किया गया है। बता दें कि करीब डेढ़ सप्ताह पहले निगम ने मनाली से हरिद्वार के लिए एसी बस सेवा आरंभ की थी और अब लुधियाना के लिए भी एसी बस दौड़ेगी। उधर, इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि जनता की मांग पर नया रूट शुरू किया गया है। रोजाना शाम को मनाली से मलेरकोटला के लिए एसी बस संचालित की जा रही है।

एचआरटीसी कुल्लू डिपो ने मनाली से लुधियाना (मलेरकोटला) के लिए एसी बस शुरू की है। यह बस मनाली से कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किरतपुर, रूपनगर, लुधियाना होते हुए मलेरकोटला पहुंचेगी।