डेस्क: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की कमाई पहले सोमवार से ही ढलान पर आ चुकी है। फिल्म ने गणतंत्र दिवस के मौके पर धमाकेदार शुरुआत की और इसने 22.5 करोड़ से शुरुआत की। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को वर्ड्स ऑफ माउथ का फायदा मिला और शुक्रवार से रविवार तक फिल्म ने अच्छी कमाई की। फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और आम पब्लिक से जमकर तारीफें मिलीं और ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म वीक डेज़ पर भी अपना कमाल दिखाएगी। लेकिन, ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा।
‘वॉर’ से पीछे रह गई फिल्म
फिल्म की ऑक्यूपेंसी 10.41% रही, जहां इवनिंग शोज़ में सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी नजर आई जो 12.30% रही। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी’फाइटर’ देशभर में लगभग 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, आशुतोष राणा, करण सिंह ग्रोवर जैसे एक्टर्स हैं। इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की ही पिछली फिल्म ‘वॉर’ ने शानदार कमाई की थी, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। ‘वॉर’ का कलेक्शन ‘फाइटर’ से अधिक रही थी।