शिमला : यूनिवर्सिटियों व काॅलेजों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के सभी काॅलेजों, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के लिए ये आदेश जारी किए हैं। इस दौरान परिसर में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। हैंड सैनेटाइजिंग का प्रयोग जरूरी किया गया है और सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर तुरंत कोविड टैस्ट करवाना होगा।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। प्रदेश के काॅलेजों में फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल तक की कक्षाओं के प्रैक्टीकल शुरू हो गए हैं, ऐसे में इन परीक्षाओं के दौरान काफी भीड़ रहेगी।
इसके चलते यूनिवर्सिटी ने कोविड के नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश काॅलेजों को जारी किए हैं। सभी काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करना होगा।