HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HPU : एमबीए, एलएलबी सहित कई अन्य कोर्सिज की डेटशीट जारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने सीबीसीएस के तहत एमबीए, एलएलबी सहित कई अन्य कोर्सिज की परीक्षाओं के दृष्टिगत डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार एमबीए द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 25 अगस्त तक चलेंगी। इसके अलावा एलएलबी द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने सीबीसीएस के तहत एमबीए, एलएलबी सहित कई अन्य कोर्सिज की परीक्षाओं के दृष्टिगत डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार एमबीए द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 25 अगस्त तक चलेंगी। इसके अलावा एलएलबी द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 19 अगस्त तक चलेंगी जबकि एमएससी बॉटनी/जूलॉजी, एमएससी फोरैंसिक साइंस द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 17 अगस्त तक, एमएससी कैमिस्ट्री द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 19 अगस्त तक, एमएससी एनवायरनमैंटल साइंसिज द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 17 अगस्त, एमएससी फिजिक्स, एमएससी बायोटैक्नोलॉजी व एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 8 से 19 अगस्त तक आयोजित होंगी।

इसके अलावा सीबीसीएस के तहत एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए मनोविज्ञान, एमए डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, एमए सोशल वर्क, एमए पॉपुलेशन स्टडीज द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर व प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं भी 8 अगस्त से शुरू होंगी और 18 अगस्त तक चलेंगी। एमए योगा, एमए भूगोल की परीक्षाएं 8 से 17 अगस्त तक, एमए पेंटिंग, एमए संगीत, एमए तबला की परीक्षाएं 8 व 9 अगस्त को, एमए ग्रामीण विकास, एमए आर्केलॉजी एंड एशियंट हिस्ट्री, एमए एजुकेशन की परीक्षाएं 8 से 19 अगस्त तक आयोजित होंगी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएड की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। एमएड प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेंगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।