हमीरपुर : भंग होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 11 पदों के लिए हुई पोस्ट कोड 970 जेई सिविल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। इसे संबंध में विजिलेंस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 24 मई, 2022 को इसके लिए निकाले गए विज्ञापन में 8,016 ने आवदेन किया था। 5,524 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और 36 पास हुए थे। करीब तीन माह की लंबी जांच के बाद इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि एसआईटी ने कर दी है।
शनिवार को एसआईटी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में अभ्यर्थी मुकेश कुमार, दलाल रणजीत सिंह, दलाल ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार और आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने कहा कि जेई सिविल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसआईटी ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।