HPRCA पोस्ट कोड-965 के पदों को पुनर्विज्ञापित करेगा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

HPRCA : (JOA) IT अनुबंध आधार पर 319 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को प्रशासनिक कारणों से वापस ले लिया

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) हमीरपुर (पूर्व में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) ने वर्ष 2022 में विज्ञापन संख्या 38-2/2022 दिनांक 27 मई, 2022 के अनुसार पोस्ट कोड-965 के तहत जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट के अनुबंध आधार पर 319 पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन को प्रशासनिक कारणों से वापस ले लिया है।

चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने जानकारी दी है कि ये पद विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में भरे जाने थे। अब इन पदों को पुनर्विज्ञापित किया जाएगा क्योंकि विभिन्न विभागों, बोर्डांे और निगमों से और पदों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। इन पदों को जोड़ने के बाद जल्द ही फिर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। इससे प्रदेश के और युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।  

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवाई गई फीस वापस की जाएगी। भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करना होगा।

Leave a Comment