शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल), गृह विभाग में एचपी स्टेट फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी में असिस्टैंट डायरैक्टर (डॉक्यूमैंट एंड फोटोग्राफी) व मेडिकल ऑफिसर (डैंटल) के पद भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिए हैं।
बुधवार को घोषित किए जल शक्ति विभाग में असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल) के स्क्रीनिंग टैस्ट के परिणाम में 42 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। स्क्रीनिंग टैस्ट बीते 8 अक्तूबर को आयोजित हुआ था। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
इसके अलावा गृह विभाग में एचपी स्टेट फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी में असिस्टैंट डायरैक्टर (डॉक्यूमैंट एंड फोटोग्राफी) के पद के लिए हुए स्क्रीनिंग टैस्ट में 6 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए और पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई किया। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर (डैंटल) के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट के परिणाम में 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि स्क्रीनिंग टैस्ट बीते 8 अक्तूबर को आयोजित हुआ था और परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।