HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HPPSC : कंडक्टर के 360 पदों के लिए 44 हजार उम्मीदवारों ने किया आवेदन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कार्पाेरेशन (एचआरटीसी) में कंडक्टर के 360 पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। क्लास-3 की भर्ती का जिम्मा प्रदेश सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग को सौंपे जाने के बाद आयोग ने बीते अप्रैल माह कंडक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कार्पाेरेशन (एचआरटीसी) में कंडक्टर के 360 पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। क्लास-3 की भर्ती का जिम्मा प्रदेश सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग को सौंपे जाने के बाद आयोग ने बीते अप्रैल माह कंडक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे और अंतिम तिथि 1 मई को रात 11.59 बजे तक आयोग के पास आवेदन आए हैं।

जानकारी के अनुसार करीब 44 हजार उम्मीदवारों ने कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। विज्ञापित किए गए कंडक्टरों के 360 पदों में से 130 अनारक्षित हैं जबकि शेष पद विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं, जिसका विस्तृत ब्यौरा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।