HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HPPSC ने जारी किया HAS का परिणाम, हिमाचल को मिले सात HAS अफसर, अनमोल ने किया टॉप  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

HPPSC : बिलासपुर की हिमानी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग HPPSC ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा HAS प्रतियोगी परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 4 से 6 मार्च तक पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित कर वीरवार को ...

विस्तार से पढ़ें:

HPPSC : बिलासपुर की हिमानी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग HPPSC ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा HAS प्रतियोगी परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 4 से 6 मार्च तक पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित कर वीरवार को परिणाम घोषित किया। इसमें 7 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

HPPSC ने जारी किया HAS का परिणाम, हिमाचल को मिले सात HAS अफसर, अनमोल ने किया टॉप  

HAS की मुख्य परीक्षा व पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर जारी मेरिट सूची के अनुसार सरकाघाट मंडी के अनमोल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि बिलासपुर की हिमानी ने दूसरा, अनुभव तनवर ने तीसरा, कार्तिकेय डोगरा ने चौथा, मंडी के करणवीर सिंह ने 5वां, नेहा नेगी ने 6वां और योगेश कुमार ने 7वां स्थान हासिल किया। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं।

पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेने के लिए 16 उम्मीदवार चयनित हुए थे और इस टैस्ट के आयोजन के बाद 7 उम्मीदवार HAS पद पर चयनित हुए। हालांकि लोक सेवा आयोग ने HAS के 9 पद और एचपीपीएस के 2 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी।

HAS के 9 में से 7 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिल पाए, जबकि 2 पदों पर आरक्षित सीट होने के चलते उक्त वर्ग का कोई उम्मीदवार नहीं मिला। इसके अलावा एचपीपीएस के 2 पदों के लिए आरक्षित वर्ग के योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण यह पद भी खाली रह गए हैं।

उल्लेखनीय है कि HAS की प्रारंभिक परीक्षा बीते वर्ष 1 अक्तूबर को आयोजित हुई थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा बीते वर्ष 13 से 19 दिसम्बर को आयोजित हुई थी और इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित हुआ। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

Also Read : लोक सेवा आयोग ने घोषित किया HAS प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम https://rb.gy/9epzyz

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now