HRTC को मिले 357 कंडक्टर
HPPSC (हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत HRTC में कंडक्टर के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची में 357 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं और इन उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं।
हालांकि लोक सेवा आयोग ने HRTC में कंडक्टर के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी लेकिन आरक्षित वर्ग एससी ऑफ एचपी (डब्ल्यूएफएफ) के 3 पदों पर योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण इन पदों को भरा नहीं जा सका है।
बीते वर्ष 10 दिसम्बर को HRTC कंडक्टर (पोस्ट कोड-1031) के पदों को भरने के लिए लिखित टेस्ट आयोजित हुआ था और इसमें 826 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 24 व 25 फरवरी और 3 मार्च को छोड़कर बीते 19 फरवरी से 6 मार्च तक चली और शनिवार को यह परिणाम घोषित किया गया।
HPPSC लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि उत्तीर्ण हुए 357 उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष भेज दिए हैं। विस्तृत परिणाम व चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
Also Read : HRTC : उपमुख्यमंत्री ने किया कैशलेस टिकटिंग प्रणाली और ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारम्भ https://rb.gy/o8xns8
- राजीव कुमार ने राज्य चयन आयोग (HPRCA) के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की
- 22 साल की नंदिनी जस्सल बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिना कोचिंग के हासिल की सफलता
- मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मंदिर में की पूजा-अर्चना
- CM ने की Shri Renuka Ji मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता
- अंतरराष्ट्रीय Shri Renuka Ji मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ