HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HPBOSE जारी करेगा 300 से अधिक टीचर्स को कारण बताओ नोटिस, जानें कारण    

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पेपर चेकिंग के लिए ड्यूटी लगाने के बावजूद बिना बोर्ड को रिपोर्ट किए पेपर चेकिंग के लिए न पहुंचने वाले 300 से अधिक टीचर्स को अब बोर्ड कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। बोर्ड की ओर से मैट्रिक और प्लस टू टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन सितंबर-अक्टूबर माह में किया गया था।

टर्म-1 परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु बोर्ड द्वारा 4322 के करीब शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई थी। 17 नवंबर से  उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था। बोर्ड की ओर से जिन टीचर्स की  उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से अधिकतर टीचर्स इस कार्य में जुट गए थे। लेकिन 300 से अधिक ऐसे टीचर्स थे, जो न तो पेपर चेकिंग के लिए पहुंचे और न ही बोर्ड को रिपोर्ट किया कि किस कारण उन्होंने पेपर चेकिंग नहीं की। ऐसे टीचर्स की सूची तैयार करके अब बोर्ड उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की सचिव मधु चौधरी ने कहा कि टर्म-1 एग्जाम की आंसर शीट की चेकिंग का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। पेपर चेकिंग के लिए 4233 टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी।

300 से अधिक टीचर्स जिनकी पेपर चेकिंग में ड्यूटी लगी थी, उन्होंने बोर्ड को रिपोर्ट नहीं किया, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उनके जवाब के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--