धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित दसवीं व जमा दो के छात्रों के लिए 10 से 17 फरवरी तक विशेष परीक्षा का दूसरा अवसर प्रदान करने का फैसला लिया है । यह अवसर दसवीं व जमा दो की टर्म-1 की परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों के लिए दिया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव मधु चौधरी ने कहा कि बोर्ड द्वारा सितंबर महीने में आयोजित दसवीं व जमा दो कक्षा के नियमित विद्यार्थियों जोकि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने, मैडीकल ग्राऊंड या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के तहत नहीं दे पाए हैं, उन्हें यह अवसर प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा इससे पूर्व नवंबर 2022 में भी ऐसे विद्यार्थियों को एक चांस प्रदान किया जा चुका है।
बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की और से 10 से 17 फरवरी 2023 तक दिए जा रहे दूसरे विशेष अवसर में 32 विषयों के करीब 350 छात्र परीक्षा देंगे।
परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र 9:45 से 1 बजे तक संचालित की जाएगी। बोर्ड सचिव ने कहा कि इन परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उक्त तिथियों के दौरान ही सुविधा अनुसार आंतरिक रूप से स्थल पर प्रश्न पत्र सैट करके संबंधित विद्यालय में आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रायोगिक परीक्षा की अंकसूचियों को परीक्षा उपरांत ऑफलाइन बोर्ड को प्रेषित करेंगे।